भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) का निरीक्षण किया। रेल मंत्री ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के प्रोग्रेस की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नए रेलवे स्टेशन के मैप और जगहों को देखा। साथ ही रेल अधिकारियों को नैरोगेज ट्रेन के कोच को हैरिटेज रूप में रखने के निर्देश दिए हैं। करीब 500 करोड़ की लागत से ग्वालियर स्टेशन बन रहा है।
सोमवार की सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने पूरे रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया और रेल अधिकारियों को सफाई से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए। साथ ही ग्वालियर रेलवे स्टेशन के नए भवन का मॉडल और मैप देखा। उन्होंने नैरोगेज ट्रेन (Narrow Gauge Train) की जानकारी ली और उसके कोच को संरिक्षत रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद रेल मंत्री बीएसएनएल के दफ्तर (BSNL Office) पहुंचकर निरीक्षण किया। आपको बता दें कि केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी को मध्यप्रदेश का चुनाव प्रभारी (Madhya Pradesh election in-charge) बनाया गया है। वे कल रविवार को हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJP state executive committee meeting) में शामिल होने ग्वालियर आए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक