बिलासपुर – मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने राज्य के कर्मचारियों को चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान देने की घोषणा की है. सीएम ने यह घोषणा आज बिलासपुर में आयोजित मोबाईल तिहार कार्यक्रम के दौरान की.मुख्यमंत्री की इस घोषणा से कर्मचारियों में खुशी की लहर है.छग प्रदेश लिपिकवर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रोहित तिवारी ने कहा कि यह हम लिपिक साथियों के आंदोलन की जीत है,विगत पाँच चरणों के आंदोलन का सुखद परिणाम सामने आया है,लिपिक वेतनमान सुधार भी शीघ्र होगा इस हेतु हम आशान्वित हैं.
रोहित ने बताया कि छग प्रदेश लिपिक संघ पिछले पाँच चरणों का आंदोलन मॆ यह माँग लगातार कर रहा था.अभी हाल ही में 26 एवं 27जुलाई को प्रदेश भर के लिपिकों ने काम बँद कर दो दिवसीय हड़ताल की.उसका सुखद परिणाम आज मुख्यमंत्री की घोषणा के रुप मॆ सामने आया है.उन्होंने बताया कि चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान मिलने से हमारे सीनियर लिपिक साथियों को 4200रुपये का सम्मान जनक ग्रेट पे मिलने से उनकी विसंगति दूर हो जायेगी,लिपिक वेतनमान सुधार की दिशा मॆ यह सकारात्मक क़दम है.उन्होने इस घोषणा के लिय मुख्यमंत्री का आभार जताया है.
रोहित तिवारी ने बताया कि संघ वेतनमान सुधार की दिशा मॆ 1900 का 2400 करने के लिय भी प्रयासरत है.उन्होने कहा कि मुख्य मंत्री शीघ्र ही उक्त माँग को भी पूर्ण करेंगे,ऐसा उन्हे विश्वास है. प्रदेश महामंत्री ने बताया कि संघ के प्रांताध्यक्ष दादा चन्द्रिका सिंह के नेतृत्व मॆ यह जीत प्रदेश के सक्रिय मंच के सिपाहियों की मेहनत को समर्पित है.