दिनेश शर्मा, सागर। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में पार्टी के दिग्गज नेताओं के प्रदेश में दौरे हो रहे हैं। दिग्गज नेताओं के दौरे के साथ ही प्रदेश में पोस्टर वॉर की सियासत शुरू हो गई है। प्रदेश के सागर जिले में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में उन्हें वांटेड और करप्टनाथ बताया गया है। आज से 9 दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को मध्यप्रदेश में सागर के बड़तूमा में संत रविदास मंदिर और स्मारक की आधारशिला रखी थी।
शहर में पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस ने इसे सत्ताधारी पार्टी बीजेपी की हरकत बताया है। वहीं बीजेपी ने इसे कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी की नतीजा और कांग्रेस उल्टे की करतूत बताया है। हालांकि पोस्टर के संबंध में कांग्रेस की ओर से अधिकृत बयान सामने नहीं आया है न ही पुलिस में शिकायत की कोई जानकारी है।
बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के प्रदेश आगमन पर पहले भी इस तरह की हरकतें सामने आ चुकी है। इसके पहले भी राजधानी भोपाल में पोस्टर लगाए जा चुके थे। उस समय पोस्टर को लेकर जमकर सियासी बवाल मचा था।
एमपी में अब तक के पोस्टर वॉर
कमलनाथ को बताया था करप्टनाथ
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ग्वालियर आने से पहले रातोंरात कमलनाथ को गद्दार बताने वाले पोस्टर चस्पा किए गए। इसमें एक बार कोड भी दिया। इन पोस्टरों पर 1974 के परमाणु परीक्षण की जानकारी अमेरिका से साझा करने के आरोप कमलनाथ पर लगाए गए थे। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर कोई व्यापक प्रतिक्रिया नहीं दी थी। इससे पहले 20 जून को भाजपा ने कमलनाथ के पोस्टर के साथ वांटेड लिखा। इसमें लिखा- कमलनाथ की तलाश है। इन सबके अलावा अनामिका अंबर ने भाजपा के समर्थन में एमपी में मैजिक बा गाया है। 16 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस गाने का वीडियो सिर्फ 78 हजार बार देखा गया है। 2300 लाइक्स हैं।
कांग्रेस ने शिवराज को बताया घोटाला सेठ
कांग्रेस ने शिवराज को घोटाला सेठ बताते हुए 50 फीसदी कमीशन रेट का आरोप लगाया और इसके पोस्टर भी जारी किए थे। पोस्टर पर 15 हजार करोड़ के पोषण आहार घोटाले, 12 हजार करोड़ के मिड डे मील घोटाले, 600 करोड़ का गणवेश घोटाले, 9500 करोड़ के आंगनबाड़ी नल-जल घोटाले, 2 हजार करोड़ के सर्व शिक्षा अभियान घोटाले, 1 हजार करोड़ और 100 करोड़ के स्मार्ट क्लास घोटाले का जिक्र किया था। भाजपा के कथित पोस्टर के जवाब में कांग्रेस समर्थकों ने पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की फोटो वाले पोस्टर लगवाए थे। इसमें शिवराज की फोटो के साथ लिखा था- 50% लाओ फोन पे, काम कराओ। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में एक के बाद एक ऐसे पोस्टर लगे थे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सागर प्रवास के दौरान बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं उन्हें काले झंडे दिखाएंगे। बीजेपी कार्यकर्ता कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला द्वारा जनता को राक्षस और हिंदी भाषी लोगों का अपमान किए जाने के विरोध में काले झंडे दिखाने के लिए खड़गे की सभा स्थल की ओर रवाना हुए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक