शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर बीजेपी सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने 20 साल का जो रिपोर्ट कार्ड दिया है, उन्हें तो रेट कार्ड देना चाहिए था। सरकार को रेट लिस्ट जारी करना चाहिए। वो बीते 20 साल की बात कर रहे है, हम अगले 20 साल की बात कर रहे है। कमलनाथ ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दौरा काफी अहम है।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- वो बीते 20 साल की बात कर रहे हैं… हम अगले 20 साल की। 20 साल बाद भी अगर वो ‘ग़रीब कल्याण’ की बात कर रहे हैं तो इसका सीधा मतलब ये निकलता है कि या तो भाजपा राज के 20 सालों में लोग ग़रीबी से बाहर नहीं निकल पाये या फिर नये ग़रीब बनते चले गये। इन दोनों ही परिस्थितियों में ये भाजपा सरकार की नाकामी का रिज़ल्ट है। फिर तो रिपोर्ट कार्ड में ये फेल हो गये।

पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी: शिवराज कैबिनेट में लगी मुहर, पुलिसकर्मियों को हर माह 15 लीटर पेट्रोल की राशि समेत इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

वो काग़ज़ पर झूठा विकास दिखा रहे हैं और हम सच्ची गारंटी लेकर आ रहे हैं। हम हर ग़रीब, किसान, मज़दूर, युवा, महिला, छोटे-बड़े कारीगर से लेकर कारोबारी तक की तरक़्क़ी को लक्ष्य बना रहे हैं क्योंकि हमारा मानना है कि सड़क, पुल, थोथी योजनाओं के दिखावटी प्रदर्शन से तब तक कुछ नहीं होनेवाला, जब तक व्यक्ति का विकास नहीं होगा, परिवार में सबकी ख़ुशहाली नहीं होगी। इसीलिए हर इंसान की तरक़्क़ी के लिए… काम-कारोबार को सक्रिय करने के लिए… सकारात्मक वातावरण बनाना होगा, बाक़ी विकास अपने-आप होने लगेगा। विकास लोगों को ख़ुद दिखता है, उसके लिए मंच सजाकर आडंबर करने की ज़रूरत नहीं होती।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना: आज सीएम शिवराज करेंगे शुभारंभ, अब तक 8 लाख से अधिक युवा करा चुके है पंजीयन

खड़गे का दौरा अहम- PCC चीफ

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर कमलनाथ ने कहा कि उनका दौरा काफी अहम है। कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट पर कहा जब उचित और सही होगा तब सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनावी बैठकों का दौर लगातार जारी है। वहीं भाजपा प्रत्याशी ध्रुवनारायण सिंह के चुनाव लड़ने के न्यौते पर कमलनाथ ने कहा कि यह सब फिजूल की बातें हैं, मैं इन सब घटिया चीजों में नहीं पड़ता।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus