रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरणदास महंत ने बताया कि काँग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ में चुनाव अभियान का शंखनाद कर दिया है और चुनाव अभियान के तहत पहले दिन ही रायपुर वासियों का अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ है.

डॉ महंत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं से राजधानी रायपुर के लगभग सभी व्यापारी वर्ग ने अपनी व्यथा का जिक्र किया है. व्यापार के लगभग हर वर्ग भाजपा सरकार की कुनीतियों से दुखी है और व्यापारियों ने तमाम कांग्रेस नेताओं को बताया कि अब उनको विधानसभा चुनाव 2018 में एक बड़े परिवर्तन की उम्मीद है जो कि कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है और उन्होंने आश्वस्त किया कि सारा व्यापारिक संगठन कांग्रेस पार्टी के साथ है.

चरणदास महंत ने रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ की जनता को आश्वस्त किया कि अगर कांग्रेस की सरकार इस बार बनती है तो प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का ध्यान कांग्रेस की सरकार बखूबी रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कि प्रदेश में 15 सालों बाद फिर एक बार फिर से शासन लागू किया जा सके जहां सर्व धर्म सम्भाव स्थापित हो और प्रदेश में सुख शांति और अमन का माहौल हो.

इसे भी पढ़ें :भूपेश बघेल के बाद इस नेता ने पेश की अपनी पहली दावेदारी, रायपुर उत्तर विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी 

महंत ने बताया कि रायपुर के राधा – कृष्ण मंदिर से आशीर्वाद लेकर कांग्रेस पार्टी ने वहां से चुनाव अभियान समिति के अंतर्गत पार्टी के चुनाव अभियान का शंखनाद किया और उसके बाद रायपुर के तमाम व्यापारी संगठनों और तमाम लोगों से जन-संवाद स्थापित किया, साथ की जगह जगह पर सामुदायिक भवनों में आयोजित कार्यक्रम के जरिए जनता से जनसंपर्क स्थापित किया.

यात्रा के बाद यह निष्कर्ष निकल कर आया कि आम जनता व्यापारी वर्ग, अधिकारी वर्ग, युवा वर्ग सभी लोग भाजपा के शासन से व्यथित हैं खासकर व्यापारी वर्ग जो कि नोट बंदी और जीएसटी की मार से पूरी तरह से टूट गया है और पुनः एक बार पटरी पर आने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर आस लगाकर देख रहा है और पूर्ण समर्थन देने को तैयार है.

इसे भी पढ़ें :कांग्रेस के जनसंवाद को लेकर बीजेपी का शायराना कटाक्ष, ‘न जनता न संवाद-गजब है कांग्रेस का जनसंवाद’…

शाम को पुरानी बस्ती रायपुर के महामाया मंदिर में कांग्रेस पार्टी के तमाम नेताओं ने पूजा अर्चना कर छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा तत्पश्चात उस श्रेत्र में भी भारी संख्या में शामिल हुए लोगों की परेशानियों को समझा और लोगों ने भी इस बार विधानसभा चुनाव में काँग्रेस को समर्थन देने का आश्वासन दिया.

इस जनसंपर्क यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भुपेश बघेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा, पूर्व विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र चौबे अभनपुर विधाय  धनेन्द्र साहू, धमतरी विधायक गुरमुख सिंह होरा,  रमेश वार्रल्यानी, पूर्व विधायक प्रेम साय सिंह, रायपुर महापौर  प्रमोद दुबे, पूर्व रायपुर काँग्रेस विकास उपाध्याय के समते तमामी कांग्रेस नेता मौजूद रहे.