शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी के पुरानी बस्ती थाने में अनोखा मामला सामने आया है. गाय के कम दूध देने पर प्रार्थी ने थाने में शिकायत की है और धोखाधड़ी के तहत एफआईआर की भी मांग की है. शिकायतकर्ता बुढ़ापारा हनुमान मंदिर के महंत हैं. उन्होंने बताया कि 46 हजार रुपए में गाय खरीदी थी, जो कम दूध दे रही. महंत राजेश का आरोप है कि पशु विक्रेता ने धोखे से इस गाय को बेचा है.

हनुमान मंदिर के महंत राजेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत करते हुए कहा कि बीते महीने एक भक्त ने सरोना के पशु विक्रेता प्रेम कुमार से 46 हजार रुपये में गाय खरीद कर मंदिर को दान में दी. प्रेम कुमार ने गाय को बेचते हुए कहा था कि ये गाय हर दिन 5 किलो दूध देगी. गौशाला के रखवालों ने बताया कि गाय के शरीर में सूजन है. इसके अलावा वो दिन में सिर्फ डेढ़ लीटर ही दूध दे रही है.