रवि रायकवार, दतिया। चुनावी साल होने के कारण मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बाहरी नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Read more- MP में रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी: जमीन के फौती नामांतरण करने के बदले मांगे पैसे, पहले भी घूस लेते हो चुका है गिरफ्तार

स्वागत के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पीतांबरा पीठ पहुंचे और माँ बगलामुखी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए पीठ परिसर में स्थित वनखंडेश्वर महादेव का अभिषेक भी कियाl मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ विधि‍-विधान से पूजा कराई। इस दौरान डिप्टी सीएम भक्ती में लीन दिखाई दिए।

Read more- कलेक्टर न्यायालय का बड़ा फैसलाः गेहूं उपार्जन प्रक्रिया में गड़बड़ी करने वाले ट्रांसपोर्टर पर लगाया 32 लाख का जुर्माना, मामला चार साल पुराना

वहीं दर्शन के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करते हुए चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए इसरो के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई दी। साथ ही मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर निर्माण के सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने सीधा उत्तर न देते हुए इतना ही कहा कि जो भी होगा अच्छा होगाl बता दें कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज झांसी के दौरे थे।

इमामबाड़े से कब्जा हटाने शहर बंदः 46 साल पहले PWD के भवन को लिया था रेंट पर, न किराया चुकाया न भवन खाली किया, हिंदू समाज कलेक्टर को सौंपेगा ज्ञापन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus