बीडी शर्मा, दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में कल शुक्रवार देर शाम एक बिल्डर की गाडी पर हमला हो गया। उनकी गाड़ी से एक बछड़े को टक्कर लग गई जिसके बाद ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके साथ उनका ड्राइवर भी घायल हो गया है। घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Video: गर्मी के सितम से रुकी हवाई यात्रा, फ्लाइट नहीं भर सकी उड़ान, पायलट ने अनाउंसमेंट कर यात्रियों से कही ये बात

पूरी घटना सागर नाका चौकी क्षेत्र के बांसा की है। दरअसल बिल्डर आदित्य रॉकी सुरेका अपने किसी काम से जा रहे थे। तभी उनके सामने एक गाय का बछड़ा आ गया। उनकी गाड़ी की रफ्तार काफी तेज होने की वजह से वाहन नियंत्रित नहीं हो सका और बछड़े को टक्कर लग गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिल्डर की गाड़ी पर हमला कर दिया। 

MP में अपराध पर लगेगी लगाम: गांव में लगेंगे CCTV, खुले में मांस बिक्री पर अंकुश, CM मोहन ने बैठक में दिए निर्देश

इस हमले में बिल्डर आदित्य रॉकी सुरेका और उनका ड्राइवर राजा गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। ड्राइवर की हालत ज्यादा गंभीर होने की वजह से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H