गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर गंगनहर “छोटा हरिद्वार ” शनि मंदिर घाट पर बने महिला चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा पाया गया है. मुरादनगर गंग नहर में नहाने के लिए आई महिला रेनू ने चेंजिंग रूम में कैमरा देखकर इसका विरोध किया. महिला के विरोध करने पर महंत ने उसके साथ अभद्रता की. मुरादनगर थाना पुलिस ने महिला की तहरीर पर महंत मुकेश गिरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद महंत फरार है.

एक महिला ने आरोप लगया है कि सीसीटीवी कैमरे का एक्सेस महंत मुकेश गिरी ने अपने मोबाइल पर लिया हुआ है. जिस पर वो महिलाओं को चेंजिंग रूम में कपड़े बदलते हुए अपने मोबाइल पर देखता है. महिला का आरोप है कि जब वह कपडे बदल रही थी तब उसे लगा कैमरा लगा है. उसको चैक किया तो सीसी कैमरा निकला. उन्होंने इस बारे में महंत मुकेश गिरी से बात की तो उसने गाली गलौज करते हुए अभद्रता की. अब एफआईआर दर्ज हो गई है. मामला दर्ज होने के बाद महंत गायब है.

इसे भी पढ़ें – Online Ludo Game खेलने के दौरान दो बच्चों की मां को गेम पार्टनर से हुआ प्यार, फिर कर दी दिल दहला देने वाला कांड

एक गांव निवासी एक महिला पुत्री के साथ गत 21 मई दोपहर करीब 3 बजे गंगनहर में स्नान करने के लिए आई थी. बताया जा रहा है कि नहाने के बाद महिला कपड़े बदलने के लिए घाट पर बने महिला चेजिंग रूम में चली गई. उसका आरोप है कि जब वह कपड़े बदल रही थी तो उसकी नजर सीसीटीवी कैमरे पर पड़ी. कैमरे को चेजिंग रूम की ओर फोकस कर रखा था. इससे चेजिंग रूम की हर गतिविधि उसमें रिकॉर्ड हो रही थी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

महिला ने जल्द अपने कपड़े बदले और यह बात महंत मुकेश गोस्वामी को बताई. महिला का आरोप है कि यह बात बताने पर महंत ने उसके साथ अभद्रता की और पुलिस में शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दी. महिला का यह भी आरोप है कि सीसीटीवी कैमरा महंत के मोबाइल से कनेक्ट है. महंत अपने मोबाइल पर ही चेजिंग रूम में महिलाओं को कपड़े बदलते देखता है. उनका कहना है कि यह काफी समय से चल रहा है. उसकी नजर चली गई तो पता चल गया. महिला ने इस संबंध में मुरादनगर थाने में शिकायत दी है.