भोपाल. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में भावी मुख्यमंत्री को लेकर मचे घमासान में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने फिलहाल खुद को इस रेस से बाहर कर लिया है. कमलनाथ का कहना है कि मुख्यमंत्री कौन होगा? यह फैसला चुनाव बाद होगा और आलाकमान नाम तय करेगा।
कमलनाथ का यह बयान पहली बार आया है। नहीं तो जिस तरह चुनाव से पहले वे प्रदेश अध्यक्ष बनकर आये तो उन्हें कांग्रेस की ओर से सीएम चेहरा माना जा रहा था। लेकिन, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी सामने आने के बाद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंदसौर और सतना में मीडिया से चर्चा में दावा किया था कि सरकार बनने पर इन दोनों चेहरे में से ही कोई एक मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनेगा।
सतना में उनके इस बयान के बाद नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह के समर्थकों ने बाबरिया के साथ अभद्रता की। इस घटना के बाद बाबरिया जब सीधी पहुंचे तो उनके बयान बदल गए और यह कहकर सबको चौंका दिया कि दो नहीं, सभी वरिष्ठ सीएम पद के दावेदार हैं। इसके बाद अब कमलनाथ ने खजुराहो में खुद के सीएम चेहरा नहीं होने का बयान दिया है।