शरद पाठक, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा बीजेपी जिला अध्यक्ष समेत 11 वरिष्ठ नेताओं के नाम से सीएम शिवराज को लिखा गया एक कथित पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल पत्र में आगामी चुनाव में सफलता हासिल करने के लिए 65 अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण करने का अनुरोध किया गया है। पत्र में कुछ ऐसे अधिकारियों के नाम भी है जो अन्य जिले में पदस्थ हैं और उनका ट्रांसफर छिंदवाड़ा करने की मांग की गई है। सोशल मीडिया पर पत्र वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं बीजेपी ने पत्र को फर्जी बताया है।
कांग्रेस ने इस पत्र पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बीजेपी पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना एवं जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकेटे ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि भाजपा को अपनी हार हर तरफ दिखाई दे रही है इसलिए वो कर्मचारी और अधिकारियों के भरोसे चुनाव जीतना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने प्रदेश में तबादला उद्योग चलाने के भी आरोप लगाए।
भाजपा ने पत्र को बताया फर्जी
इस पत्र के संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने इस पत्र को फर्जी बताया है। उनका कहना है कि यह कांग्रेस के आईटी सेल द्वारा फर्जी पत्र बनाया गया है। बीजेपी नेताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
MP: जन्मदिन मनाने गए 4 लोग नदी में डूबे, 2 की मौत, 2 को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला
दरअसल, पत्र में लिखा है कि ईशवर की कृपा से आप से आप स्वस्थ्य और प्रसन्न होकर मध्य प्रदेश के सर्वागीण विकास में प्राणपण से जुटे हुए हैं। आपके नेतृत्व में और प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ऐसा पूर्ण विश्वास है। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए नीचे दिए गए प्रशासनिक अधिकारियों (लिस्ट में 65 अधिकारियों के नाम लिखे हैं) के नवीनतम पदस्थाना करने से संगठन को और संगठनात्म सहयोग और प्रशासनिक सकारात्म भूमिका प्राप्त होगी, जिससे हम अभियान में सफल होंगे।
लेटर में इनके नाम
पत्र में जिलाध्यक्ष विवेक बंटी, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, जिला महामंत्री परमजीत विज, कांता ठाकुर, पूर्व विधायक रमेश दुबे, पूर्व मंत्री नाना मोहोड़, पूर्व विधायक नत्थनशाह कवरेतीस पूर्व विधायक मारोतराव खवसे, पूर्व विधायक तारातंद बावरिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शेषराव यादव के नाम है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक