भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार फिर टल गया है। अब कल नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। आज रात 8 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार (Shivraj cabinet expansion) होने की खबर थी। गौरी शंकर बिसेन, राहुल सिंह लोधी और राजेंद्र शुक्ला को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए 7 बजे राजभवन पहुंचने का मैसेज भेजा गया था।
आज रात होगा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार: ये तीन विधायक लेंगे शपथ, 7 बजे राजभवन पहुंचने का आया मैसेज
इधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुझे मीडिया से ही पता चल रहा है। जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने यह बयान दिया।
महाकौशल, बुंदेलखंड और विंध्य को मजबूत करने की कवायद
महाकौशल को मजबूत करने के लिए गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बनाया जा रहा हैं। रीवा में सूनेपन को खत्म करने के लिए राजेंद्र शुक्ला मजबूत ब्राह्मण चेहरा है, उन्हें भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा हैं। वहीं लोधी समाज को साधने के लिए राहुल सिंह लोधी को मंत्रिमंडल में जगह दी जा रही हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार 22 अगस्त को अचानक राज्यपाल मंगू भाई पटेल (Governor Mangu Bhai Patel) से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई। फिलहाल शिवराज कैबिनेट में चार मंत्रियों की जगह खाली है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक