नई दिल्ली . देश की राजधानी में जारी सियासी घमासान के बीच आम आदमी पार्टी ने दिल्ली इकाई संगठन में बड़ा फेरबदल कर सबको चौंका दिया है. विधानसभा की कुल 70 में 63 सीटों के लिए नए अध्यक्ष और संगठन मंत्री नियुक्त किए हैं. इस बाबत पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष व मंत्री गोपाल राय और दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष जितेंदर सिंह तोमर की ओर आधिकारिक सूची जारी कर दिया गया है.
राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रहित के उद्देश्य और सरकार के कामों को जन-जन तक पहुंचाने में पार्टी पदाधिकारियों को अहम काम रहा है. सभी प्रभारियों को हर प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भले ही दिल्ली सरकार से शक्तियों को छीन लिया हो लेकिन दिल्ली के लोगों को आम आदमी पार्टी पर विश्वास है. ध्यान रहे कि इससे पहले दिल्ली प्रदेश के 7 उपाध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी.
साथ में 7 संगठन मंत्रियों के नामों की सूची भी जारी की थी. पार्टी ने दिल्ली के सभी 14 जिलों के अध्यक्ष और 70 सचिवों के नाम भी पूर्व में घोषित कर चुकी है. पार्टी ने सभी 70 सचिवों को एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी है. पार्टी संयोजक गोपाल राय ने कहा कि नवनियुक्त सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी के सभी पदाधिकारी जनसंपर्क को बढ़ाएंगे.