कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। आज ग्वालियर केंद्रीय जेल में डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर का शुभारंभ हुआ। केंद्रीय जेल में जीवाजी विश्वविद्यालय ने स्टडी सेंटर शुरू किया है. शनिवार शाम को जेल में राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने स्टडी सेंटर का शुभारंभ किया. जीवाजी विश्विद्यालय जेल में बंद कैदियों को 6 सर्टिफिकेट कोर्स कराएगा. जेल में डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर में दाखिला लेने वाले ज्यादातर कैदी ज्योतिष बनना चाहते हैं.
ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद साढ़े तीन हजार से ज्यादा कैदियों के लिए शनिवार का दिन सौगात भरा दिन रहा है. शनिवार को यहां प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल का आगमन हुआ. राज्यपाल ने ग्वालियर केंद्रीय जेल के अंदर जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा स्थापित किए गए डिस्टेंस एजुकेशन सेंटर का शुभारंभ किया. इस एजुकेशन सेंटर के जरिए जीवाजी विश्वविद्यालय ने जेल में बंद कैदियों के लिए 6 सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं. राज्यपाल की मौजूदगी में सेंट्रल जेल में 62 कैदियों ने सर्टिफिकेट कोर्स में दाखिला लिया. कॉस्मेटिक और फलित ज्योतिष्य कोर्स में कैदियों ने सबसे ज्यादा दाखिला लिए हैं.
केंद्रीय जेल में बंद कैदियों को दाखिले के बाद जीवाजी विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन डिस्टेंस एजुकेशन के तहत पढ़ाया जाएगा. यह सर्टिफिकेट कोर्स 6 महीने में पूरे होंगे. प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि जेल में आने के बाद कैदी तनाव में रहते हैं. साथ ही अपराध की दुनिया से आने वाले लोग भी उग्र होते हैं. यही वजह है कि इन लोगों को सर्टिफिकेट कोर्स के जरिए ना सिर्फ जेल के अंदर पढ़ाई करने का मौका मिलेगा बल्कि वह खुद हुनरमंद भी बन पाएंगे. साथ ही उनके जेल के अंदर का वक्त भी बिना तनाव के बीतेगा.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक