कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में फर्जीवाड़ा कर रहे एक युवक को पब्लिक ने पकड़कर जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी दुकानों से सामान खरीदकर वहाँ रखे बारकोड को अपने मोबाइल में स्कैन करता और ट्रांजेक्शन शो कर दिखा देता था. जबकि ये पूरा काम फर्जी होता था. पुलिस को आरोपी के पास राजस्थान के नंबर की बाइक भी मिली है. पुलिस को शंका है कि यह बाइक चोरी की हो सकती है. पुलिस अधिकारी ने राजस्थान पुलिस से बाइक के विषय में जानकारी ली है और आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.

MP Election: BJP में ‘एक अनार सौ बीमार’ की स्थिति, 39 में से 12 से अधिक सीटों पर बगावती सुर, डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू, जानिए कौन सी हैं वो सीटें ?

दरअसल ग्वालियर में पब्लिक ने एक दुकानदार को उसके साथ धोखा होने से बचा लिया. मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ गरगज कॉलोनी में एक ठग फर्जी ऑनलाइन पेमेंट कर सामान ले जाने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया. शातिर आरोपी ने सामान ख़रीदा और दुकान पर रखे बारकोड से अपने मोबाइल में स्कैन किया और फिर दुकानदार को 2 हजार रुपये के सक्सेसफुल पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखा दिया. दुकानदार ने स्क्रीन शॉट देखकर भरोसा कर लिया, लेकिन वो लड़के को सामान दे पाता उससे पहले ही दुकान पर खड़े मनीष शर्मा नाम के युवक ने दुकानदार को रोक लिया और उसे कहा कि वह अपने मोबाइल में चेक कर लें कि रुपये का पेमेंट पहुंचा है की नहीं.

सोने के 240 सिक्के चुराने के मामले में बड़ा एक्शन: TI समेत 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SP ने किया था निलंबित, जानिए क्या है पूरा माजरा ?

फर्जीवाड़ा करने वाले युवक ने खतरा भांपकर भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. दुकानदार ने लोगों को बताया कि उसके मोबाइल में कोई पेमेंट रिसीव नहीं हुआ यानी लड़का उसे फर्जी पेमेंट का स्क्रीन शॉट दिखाकर 2 हजार रुपये का चूना लगा रहा था. क्षेत्रीय जनता ने लड़के को पकड़ लिया. उससे फर्जीवाड़े का पूरा सिस्टम पूछा कर सीन रिक्रिएट कराया और उसका वीडियो बनाया. जनता ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी, फिर पुलिस को फोन कर सौंप दिया.

MP का पहला मराठी भाषी जिला होगा पांढुर्णा: CM शिवराज के ऐलान के 24 घंटे बाद जिला बनाने नोटिफिकेशन जारी.

आरोपी ने बताया कि उसका नाम प्रदीप कुशवाह है. वह मुरैना का रहने वाला है. उसके और साथी भी ऐसा काम करते हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. वह कैसे इस घटनाक्रम को करता है उसे कौन मदद करता है. फोन पे का फर्जी मैसेज कौन करता है. वह अब तक कितने दुकानदारों के साथ फर्जीवाड़ा कर चुका है. कब से यह काम कर रहा है. यह सब जानकारी निकाली जा रही है.

आरोपी के पास से एक राजस्थान की बाइक मिली है जिसे वह 5 हजार रुपये में खरीदना बता रहा है. उस पर शंका है कि यह चोरी की हो सकती है. अलवर पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है. फिलहाल आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus