इमरान खान, खंडवा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज खंडवा पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय गौरीकुंज सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सहित स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी लगन और मेहनत के साथ जुट जाने की सीख दी। वहीं कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “अब कांग्रेस हमारे ओबीसी और दलित–आदिवासी भाई बहनों का आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है। कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में कहा है कि हम मुस्लिमों को और अल्पसंख्यकों को ओबीसी की कैटेगरी में लाकर आरक्षण देंगे। कर्नाटक में उनकी सरकार है, वहां पर उन्होंने ऐसा ही काम किया है। कांग्रेस लगातार तुष्टिकरण की नीति पर कार्य कर रही है। आने वाले मतदान में हमें ज्यादा से ज्यादा मतदान करवा कर कांग्रेस के इस मनसूबे को नाकाम करना है”।

वीडी शर्मा ने कहा, प्रत्येक कार्यकर्ता एक-एक व्यक्ति के घर जाकर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान में मुफ्त इलाज जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दे। प्रधानमंत्री आवास योजना में जिन लोगों के पक्के मकान बन चुके है और जिनके बनाना बाकी है, सब को पक्के मकान देने का वादा पीएम मोदी ने किया है। कांग्रेस सत्ता में आई तो उनके घोषणा पत्र में कह रही है कि हम विरासत टैक्स लगाएंगे। मतलब आपकी जमा पूंजी जो विदेशों में टैक्स लगता है, वैसा टैक्स लगाकर ले लेंगे।

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आज मैं निमाड़ के दौरे पर हुं। यह कार्यकर्ताओं और जनता का उत्साह बता रहा है कि मध्य प्रदेश की 29 में से 29 सीट बीजेपी जीत रही है। नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए जनता तैयार है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H