Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने मारवाड़ की अपनायत, भाईचारे एवं भलाई की सोच को आगे बढ़ाया है। राज्य सरकार की नीतियों से हर क्षेत्र में राज्य आगे बढ़ा है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत ढांचे का विकास, महंगाई राहत आदि में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों से प्रदेश का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है।
सीएम ने जोधपुर में लगभग 113 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस बस स्टैण्ड से यात्रियों एवं चालकों को आवागमन में सुविधा होगी। पब्लिक ट्रांसपोर्ट हमारे लिए राजस्व अर्जित करने का माध्यम ना होकर जनसेवा का कार्य है। राज्य में महिलाओं को बस किराये में 50 प्रतिशत एवं परीक्षार्थियों को 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। रक्षा बंधन के त्योहार पर महिलाओं को किराये में शत-प्रतिशत छूट दी गई है। जयपुर के बाद अब जोधपुर में अत्याधुनिक बस स्टैण्ड तैयार कर आमजन को समर्पित किया गया है।
केन्द्रीय बस स्टैण्ड पावटा से आमजन को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
50.15 करोड़ की लागत से बने केन्द्रीय बस स्टैण्ड में 12 टिकट काउन्टर, एक पर्यटक सूचना केन्द्र, वातानुकुलित वेटिंग लॉज सहित 21 बसों के लिए बोर्डिंग बेस तथा 6 बसों के लिए अलाइटिंग बेस होंगे। साथ ही, बस स्टैण्ड पर 6 लिफ्ट, एटीएम, पोस्ट ऑफिस, पुलिस चौकी, डिस्पेंसरी, पार्सल कार्यालय, क्लॉक रूम एवं ड्राय पेंट्री भी होंगे। इसके अतिरिक्त बस स्टैण्ड के प्रथम तल पर स्टोर एवं रेस्टोरंेट भी उपलब्ध होंगे।
परियोजनाओं में अनावश्यक देरी एवं रूकावट से जनता का नुकसान
सीएम ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं में अनावश्यक देरी एवं रूकावट से आमजन का नुकसान होता है। पचपदरा रिफाइनरी के निर्माण में देरी से परियोजना की लागत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जोधपुर में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, राजीव गांधी फिनटेक डिजिटल इंस्ट्यिूट, राजीव गांधी सेंटर ऑफ एडवॉन्स टेक्नोलॉजी जैसे शिक्षण संस्थानों की स्थापना से क्षेत्र के शैक्षिक विकास को गति मिलेगी। राजीव गांधी नहर के तीसरे फेज के निर्माण से पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा। उन्होंने कहा कि जोधपुर में सीवरेज सिस्टम का निर्माण, गैस कनेक्शन के विस्तार, खेल अकादमी, 100 विद्यार्थियों हेतु हॉस्टल, मण्डोर उद्यान का सौन्दर्यीकरण सहित विभिन्न कार्य करवाए गए हैं। शहर में एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर तैयार की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास कार्याेें से जोधपुर की एक अलग पहचान बनी है।
मुख्यमंत्री की जोधपुर को सौगातें-
69 करोड़ 79.55 लाख रूपए के 5 कार्यों का हुआ लोकार्पण-
1. केन्द्रीय आधुनिक बस स्टेण्ड, पावटा, जोधपुर, लागत राशि लगभग 50.15 करोड़ रूपए
2. राजकीय युवा छात्रावास परिसर, जोधपुर में द्वितीय तल एवं भू-तल पर कमरों का निर्माण एवं प्रथम तल पर ऑडिटोरियम और एयर कन्डीसन का निर्माण कार्य, लागत राशि 6.50 करोड़ रूपए
3. जनजाति कन्या छात्रावास (क्षमता 50) जनजाति कन्या बहुउद्देशीय छात्रावास (क्षमता 50) एवं अतिरिक्त आयुक्त कार्यालय, जोधपुर निर्माण कार्य, लागत राशि 12.90 करोड़ रूपए
4. मण्डोर उद्यान में स्वर उद्यान, लागत राशि 24.55 लाख रूपए
5. मॉडल उप पंजीयक कार्यालय, जोधपुर
43 करोड़ 11.93 लाख रूपए के 8 कार्यों हुआ शिलान्यासः-
1. रातानाडा गणेश मंदिर परिसर की तलहटी में मसाला चौक, पहाडी की ढलान पर स्टेप गार्डन एवं अन्य विकास कार्य, लागत राशि लगभग 3.36 करोड़ रूपए
2. मुख्य झालामण्ड रोड पर स्थित अर्बन हाट में सिविल कार्य, लागत राशि लगभग 3 करोड़
3. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड सं. 13 उतर नगर निगम में बापु कॉलोनी, मजदुर कॉलोनी एवं विभिन्न गलियों में सीवरेज लाइन व सीसी सड़क निर्माण कार्य, लागत राशि लगभग 1.48 करोड़ रूपए
4. अमृतलाल गहलोत स्टेडियम चौनपुरा, जोधपुर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक एवं स्केटिंग कोर्ट, वालीबॉल कोर्ट, योगा हॉल एवं अन्य विकास कार्य, लागत राशि लगभग 10.75 करोड़ रूपए
5. सामुदायिक सेवा केन्द्र डिगाडी का निर्माण कार्य, लागत राशि 3 करोड़ रूपए
6. सामुदायिक सेवा केन्द्र पंूजला का निर्माण कार्य, लागत राशि 3 करोड़ रूपए
7. नवीन डाक बंगले का निर्माण कार्य, लागत राशि 14 करोड़ रूपए
8. पी.आर.ओ. ऑफिस भवन जोधपुर मय ऑडिटोरियम का मरम्मत, नवीनीकरण एवं निर्माण कार्य, लागत राशि लगभग 4.50 करोड़ रूपए
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सिंधिया के नाम पर चाचा-भतीजे ने किया कांड, फर्जी लेटर हेड लगाकर कंट्रोल दुकान पर किया कब्जा
- VIDEO: जादुई गेंद, अद्भुत कैच, बल्लेबाज रह गया हैरान, क्रिकेट मैदान पर दिखा गजब नजारा
- Jodhpur Crime News: ये कैसा चोर! घर की तिजोरी से जेवर-नकदी चोरी चाबी तय स्थान पर रख गया चोर
- Rajasthan News: पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष जोशी से जुड़ा मामला, हुई जेल
- हमारा लक्ष्य 2036 तक ओडिशा को समृद्ध राज्य बनाना है: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी