मौत की कई कहानियां और किस्से आपने सुने होंगे, लेकिन हरियाणा के रेवाड़ी में सहकर्मियों ने अपने 19 वर्षीय साथी को ऐसी मौत दी है जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. 3 सहकर्मियों ने एक युवक के गुप्तांग में कम्प्रेशर से पेट में हवा भर दी, जिससे उसके शरीर की आतें फट गई और उसकी मौत हो गई.
हरियाणाः मामला रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा बावल स्थित पैरामाउंट कंपनी का है, जहां 19 वर्षीय मोहित मजदूर काम करने वाले उत्तर प्रदेश के एटा से हरियाणा गया था. वहां सहकर्मियों से किसी विवाद के बाद यह घटना सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी मुरारी व राजेश को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक के पिता का आरोप है कि फैक्ट्री में ही काम करने वाले राजेश कुमार, मुरारी लाल व मुकेश सैनी ने बृहस्पतिवार की तड़के उसके बेटे के साथ मारपीट की तथा कंप्रेशर से संवेदनशील अंग में पाइप डालकर शरीर में हवा भर दी. युवक की हालत खराब हुई तो तीनों मौके से फरार हो गए थे, जिसमें से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.