शिखिल ब्यौहार, भोपाल। केंद्र के जातिगत जनगणना मामले पर मध्य प्रदेश में सियासत गरमा गई है। कांग्रेस ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पहले ही जातिगत जनगणना की घोषणा की थी। मोदी सरकार का यह ऐलान महज दिखावा हैं। बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह बड़ा और सराहनीय फैसला है। कांग्रेस को इस मामले में बोलने का अधिकार नहीं है।
पीसी शर्मा बोले- बीजेपी की नींद देर से खुली
पूर्व कानून मंत्री पीसी शर्मा (P.C. Sharma) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नींद देर से खुली। पीसीसी चीफ कमलनाथ प्रदेश में पहले ही जातिगत जनगणना का ऐलान कर चुके है। सरकार बनते ही जातिगत जनगणना होगी। बीजेपी सरकार के कारण लोगों को उनका हक नहीं मिला। कांग्रेस सरकार दूध का दूध और पानी का पानी करेगी।
पीएम निर्णय लेने से घबराते हैं- विभा पटेल
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल (Vibha Patel) ने कहा कि जातिगत जनगणना हो यह केंद्र सरकार की मंशा नहीं है। बीजेपी गुमराह की सियासत कर रही है। पीएम मोदी निर्णय लेने से घबराते हैं। जब जानवरों की जनगणना का प्रावधान है तो इंसानों की जाति का जनगणना से अब तक परहेज क्यों रहा।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और कमलनाथ ने पहले ही जातिगत जनगणना की घोषणा की थी। केंद्र और राज्य सरकार में कांग्रेस की सरकार बनते ही जनगणना पर अमल होता। संवैधानिक व्यवस्था पर मोदी सरकार ने कुठाराघात किया। पहले हलफनामे में कुछ और कहा अब कुछ और कह रहे हैं। मोदी और बीजेपी सरकार दोहरी मानसिकता का उदाहरण है। मोदी सरकार का यह ऐलान महज दिखावा हैं।
उमा शंकर ने कहा- आज की स्थिति और उपजी परिस्थिति का कारण कांग्रेस
पूर्व मंत्री और भाजपा वरिष्ठ नेता उमाशंकर गुप्ता (Umashankar Gupta) ने कहा कि मोदी सरकार का यह बड़ा और सराहनीय निर्णय है। मुख्यमंत्री रहे मोदी जानते हैं कि राज्यों में क्या-क्या समस्याएं आती हैं, लिहाजा केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लिया। वहीं कांग्रेस के आरोप पर कहा कि केंद्र में लंबे समय तक रही कांग्रेस को इस मामले पर बोलने का अधिकार नहीं है। राज्य सरकारों समेत जातियों के अधिकारों को वंचित रखा, आज की स्थिति और उपजी परिस्थिति का कारण भी कांग्रेस है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक