सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Vidhan Sabha Chunav 2023) को लेकर भाजपा (BJP) ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। सितंबर के पहले हफ्ते में उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट (MP BJP Candidate Second List) जारी कर सकती हैं। कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों को लेकर दूसरी सूची जारी होगी। जिसमें 64 उम्मीदवार हो सकते हैं। दूसरी लिस्ट में 35 से अधिक सिंगल नाम लगभग तय हैं।

इन सीटों पर सिंगल नाम तय

विस चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सूची में 35 से ज्यादा सिंगल नाम लगभग तय हैं। डबरा से इमरती देवी को टिकट दी जा सकती है। वहीं राघौगढ़ से हीरेंद्र सिंह बंटी, राजनगर से अरविंद पटेरिया, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस और नागदा से दिलीप सिंह शेखावत का नाम फाइनल माना जा रहा हैं।

सितंबर में आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची: इन सीटों पर पहले घोषित हो सकते है प्रत्याशी, 2 सितंबर को टिकट पर होगी चर्चा

29 सीटों पर दो से तीन नामों का पैनल

प्रदेश की 29 विधानसभा सीटों पर दो से तीन नामों का पैनल बना है। इन सीटों पर जो दो से तीन नामों का पैनल इस प्रकार से है। करैरा विधानसभा सीट से जसवंत जाटव और रमेश खटीक के नाम का पैनल, श्योपुर से दुर्गालाल विजय, महावीर सिंह सिसोदिया और ब्रजराज सिंह, मुरैना रघुराज सिंह कंसाना, रुस्तम सिंह और राकेश रुस्तम सिंह का पैनल बना है।

MP Election 2023: रक्षाबंधन के तुरंत बाद आ सकती है बीजेपी की दूसरी सूची, 64 सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी

वहीं दिमनी से गिर्राज दंडोतिया और शिवमंगल सिंह तोमर वहीं ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाह और अनूप मिश्रा के नाम का पैनल बना है। बताया जा रहा है कि इन 29 सीटों पर जल्द ही सिंगल नाम तय होंगे। आपको बता दें कि प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी ने बीते 17 अगस्त गुरुवार को 39 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus