संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. खुड़िया चौकी के अंतर्गत झलरी गांव के नहर में आज सुबह एक भ्रूण मिलने से हड़कंप मच गया. यह भ्रूण 5 माह का बताया जा रहा है. भ्रूण मिलने की जानकारी क्षेत्र में लगते ही मौके पर लोगों का हुजूम जमा हो गया.

बच्चे का भ्रूण मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

स्थानीय लोगों की मानें तो मुंगेली जिले में ऐसे कई नर्सिंग होम डिस्पेंसरी संचालित है, जहां धड़ल्ले से गर्भपात कराया जाता है. और यह करोबार जिले में बेखौफ जारी है. शासन प्रशासन की ओर से इस पर रोक लगाने कोई बड़ी पहल नहीं की गई है, यहीं वजह है कि जिले में लगातार एक के बाद एक गर्भपात कराये जाने और भ्रूण मिलने के मामले प्रकाश में आ रहे है.

बहरहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा पुलिस द्वारा कोटवार के सहयोग से क्षेत्र में अज्ञात महिला का पतासाजी भी करवाई जा रही है