राजनांदगांव. मोबाइल तिहार के तहत आज मुख्यमंत्री रमन सिंह ने जिले में हितग्राहियों को मोबाइल वितरण योजना की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी की जिले में एक लाख 81 हजार मोबाइल सेट बांटे जाएंगे.सीएम ने कहा आने वाले 3 महीनों के भीतर 1 लाख 26 हजार बहनों के हाथ में मोबाइल फोन होगा.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मोबाइल सिर्फ बात करने के लिए ही उपयोग में नहीं लाया जाएगा. बल्कि ये ऐसा टूल्स है जिसके माध्यम से कई प्रकार के काम हो सकेंगे. इंसान के जीवन में बदलाव लाने वाला यंत्र है ये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.