स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा, मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 194 रन का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया की दूसरी पारी 162 रन पर ही ढेर हो गई, भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सका, और यही वजह रही की टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।

162 पर ढेर हुए शेर

भारतीय टीम की दूसरी पारी 162 रन पर ही सिमट गई, टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज मैदान में टिककर नहीं खेल सका, टीम इंडिया की ओर से दूसरी पारी में धवन 13, मुरली विजय 6 रन, लोकेश राहुल 13, अजिंक्या रहाणे  2 रन, दिनेश कार्तिक 20, हार्दिक पंड्या ने 31 रन बनाए।

इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी

मैच में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में  बेन स्टोक्स ने 4 विकेट निकाले, इसके अलावा  एंडरसन और ब्रॉड ने 2-2 विकेट झटके, कुर्रान और आदिल राशिद को 1-1 विकेट मिला।

बल्लेबाजों ने हराया

एक तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया ये टेस्ट मैच जीत सकती थी, अगर भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने बेहतर बल्लेबाजी की होती, क्योंकि मैच के पहली पारी में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अपना काम कर दिया था, टीम के पास मौका था पहली पारी में बढ़त लेने का, लेकिन विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका, कोहली ने पहली पारी में 149 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली थी, और इसी पारी की बदौलत टीम इंडिया मैच पर बनी हुई थी, भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड के 287 रन के जवाब में 274 रन ही बना सकी थी।

तो वहीं दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 180 पर ढेर हो गई थी, और पहली पारी की 13 रन के बढ़त के आधार पर भारतीय टीम के सामने 194 रन का टारगेट रखा था, उम्मीद थी की भारतीय टीम कमाल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं कर सकी, पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में आर अश्विन ने 4 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट निकाले थे, तो वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया के गेंदबाजों में ईशांत शर्मा ने 5 विकेट और आर अश्विन ने 3 विकेट झटके।