Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की परिवर्तन यात्रा का आज से आगाज हो गया। सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया।
परिवर्तन यात्रा के शुभारंभ पर राजस्थान के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत भाजपा के नेता मौजूद रहे।
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने राजस्थान की गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर कहा कि अगर वे राज्य में परिदृश्य बदलना चाहते हैं तो सरकार बदलें। उन्होंने अशोक गहलोत सरकार को ‘गृह-लूट’ सरकार बताते हुए कहा कि सरकार ने विधायकों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे दी है और पैसा दिल्ली में पार्टी के ‘आकाओं’ की जेब भरने के लिए भेजा जाता है।
बता दें कि भाजपा की पहले दौर की परिवर्तन यात्रा करीब 1854 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इसमें 47 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। इसका समापन 19 सितंबर को जयपुर में बड़ी जनसभा के साथ होगा।18 दिनों की इस यात्रा में करीब 68 सभाएं होनी हैं।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत
- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा
- ‘हमारे CM योगी आदित्यनाथ ने…’, महाकुंभ पहुंचकर गदगद हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गंगा स्नान कर तारीफ में कह डाली ये बात…