Rajasthan Politics: उदयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ पार्टी में आपसी बवाल देखने को मिल रहा. पार्टी के लोग राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव कांग्रेस में वल्लभ की एंट्री से नाराज है. इसी बीच उदयपुर में राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई को कांग्रेसियों का जमकर विरोध देखना पड़ा.
कांग्रेसी नेताओं का यह गुस्सा गोगोई की ओर से दावेदारों को समय नहीं देने पर फूट पड़ा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया, वहीं गोगोई को जमकर खरीखोटी सुना दी. उन्होंने गोगोई को यहां तक कह दिया कि जब आपके पास समय ही नहीं है तो, आप यहां क्यों आते हैं. गोगोई के सामने कांग्रेसियों के विरोध को देखकर हड़कंप मच गया है. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने समझाइश कर मामले को सम्भाला.
बता दें कि उदयपुर शहर विधानसभा सीट से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने गत दिनों अपनी दावेदारी पेश की थी. इसके बाद से कांग्रेसियों में जमकर नाराजगी है. स्थानीय नेताओं का कहना है कि उदयपुर में कई कांग्रेसी नेता हैं, जो कई वर्षों से पार्टी की निःस्वार्थ सेवा कर रहे हैं.
इस बार विस चुनाव में ऐसे नेताओं को मौका देना चाहिए जबकि गौरव वल्लभ राष्ट्रीय नेता हैं. उन्हें कहीं से भी टिकट मिल सकता है और वे कहीं से भी चुनाव जीत सकते हैं. इस दौरान गोगोई के होटल में वल्लभ की सीधी एंट्री से कांग्रेसी नेता जमकर आक्रोशित हो गए. उनका कहना था कि वल्लभ को भी हमारे साथ लाइन में लगकर दावेदारी जतानी चाहिए. जबकि वे गोगोई से सीधे ही होटल में मिलने चले गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत
- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा