मनोज उपाध्याय, मुरैना/चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 12 बंदूक और हथियार बनाने की मशीने व औजार बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इधर, इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट का खुलासा कर पुलिस ने तीन आरोपियों अरेस्ट किया है।
अवैध हथियार बनाने वाली की फैक्ट्री का भंडाफोड़
मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द सिंह ठाकुर के द्वारा आगामी चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए थे। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सरायछौला दर्शनलाल शुक्ला और सायबर सैल प्रभारी अभिषेक जादौन को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की टीशर्ट पहने कट्टा लिए छत्ते का पुरा की पुलिया पर खड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर संदिग्ध को रोककर पूछताछ करनी चाही, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। लेकिन पुलिस जवानों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया और तलाशी लेने पर उसके पास एक 315 बोर का देशी कट्टा मिला।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह कट्टा गोपिया का पुरा से खरीदकर लाया है। वहां एक व्यक्ति अपने घर पर ही कट्टे बनाता है। इसके बाद पुलिस फोर्स जब बताए हुए पते पर पुहंची तो वहां एक छोटे से कमरे में 315 बोरे के 11 कट्टे, 02 कट्टों की अधबनी बॉडी, दो 315 बोर कट्टो की नाल, 12 राउन्ड, आठ 315 बोर के खाली खोके, एक लकड़ी के बन्दूक का बट, लोहे की कुल्हाडी, क्लेम्प मशीन, 4 छोटी बड़ी रेतनी समेत मशीन मिली। उनको पुलिस ने जब्त कर हथियार बनाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।
मोबाइल लूट का पुलिस ने किया खुलासा
इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बुजुर्ग के साथ मोबाइल लूट की वारदात हुई थी, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था। पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है।
दरअसल, मल्हारगंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग के साथ मोबाइल लूट की घटना हुई थी। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला था। बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने खोजबीन कर शोभित शर्मा, मनीष बिजौरी और अनुराग राठौर को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से कई मोबाइल और हथियार भी मिले हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक