भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरो-शोरों से है। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला स्तर पर चुनाव अभियान समिति के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। साथ ही संजय दुबे को समिति का प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है। विनोद इरपाचे को समिति का कार्य देखने के लिए कार्यालय प्रभारी बनाया है। दोनों समिति के सभी जिला अध्यक्षों से फीडबैक लेंगे और चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष को रिपोर्ट पेश करेंगे।

बेटी को परेशान करने पर पिता ने उठाया खौफनाक कदम: 2 युवकों को कार से मारी टक्कर, फिर डंडे पीट-पीटकर कर दी हत्या, शवों को बोरे में भरकर फेंका

भोपाल- सुनील शुक्ला, इंदौर- अरविंद जोशी, जबलपुर- सौरभ नाटी शर्मा, ग्वालियर- ज्ञानसिंह गुर्जर को चुनाव अभियान समिति में जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है। वहीं श्योपुर- अशोक कुमार झा, मुरैना- राधारमन डण्डोलिया, भिण्ड- रंजीत सिंह गुर्जर, दतिया- सूर्यप्रताप सिंह परमार, शिवपुरी-अरविंद धाकड़, अशोकनगर- उपेन्द्र पराशर, सागर- राजेन्द्र सिंह ठाकुर, टीकमगढ़-सूर्यप्रकाश मिश्रा, निवाड़ी- डॉ. कविन्द्र कौशिक, छतरपुर- मनोज वित्रेदी, दमोह- लालचंद राय, पन्ना- एडवोकेट रविन्द्र प्रसाद शुक्ला, सतना- गुरूमेन्द्र सिंह, रीवा- रामबहादुर शर्मा, सीधी- कुमुदिनी सिंह, सिंगरौली- शेखर ओमप्रकाश, शहडोल- हरीश अरोरा चिंटू, अनूपपुर- जयप्रकाश अग्रवाल, उमरिया- संजीव खण्डेलवाल, कटनी- मौसूफ बिट्टू, डिण्डौरी- काशीराम मरावी, मण्डला- शिवकुमार मिश्रा, बालाघाट- सुशील पालीवाल, सिवनी- विद्याधर तिवारी, नरसिंहपुर- चौधरी प्रदीप रघुवंशी, बैतूल-नवनीत मालवीय, हरदा- लखन सिंह मौर्य, होशंगाबाद- विकल्प डेरिया, रायसेन- मनोज अग्रवाल, विदिशा- पंकज जैन, सीहोर-राकेश राय, आगर मालवा- अनिल खामोरा, शाजापुर- दिनेश शर्मा, देवास- रेखा वर्मा, खण्डवा- श्याम यादव, बुरहानपुर- किशोर महाजन, खरगौन- नाथूलाल पाटीदार, बड़वानी- नानेश चौधरी, अलीराजपुर- राजेन्द्र सिंह पटेल, झाबुआ- आशीष भूरिया, धार- आशीष भास्कर यादव, उज्जैन- सौरभ भारद्वाज, रतलाम-दिनेश शर्मा, मंदसौर-मनजीतसिंह टुटेजा और नीमच-बृजेश मित्तल को चुनाव समिति का जिला अध्यक्ष बनाया है।

मांगी ज्वाइनिंग, मिले लात-घूंसे और डंडे: MP में चयनित पटवारियों के साथ पुलिस ने की बर्बरता, VIDEO वायरल, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus