Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर के मोती डूंगरी स्थित कार्यालय में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुना। जनसुनवाई में आए फरियादियों ने विद्युत, पेयजल आदि से संबंधित परिवेदनाएं मंत्री को सौंपी जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निराकरण हेतु दूरभाष से निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आमजन को निरन्तर राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों को मिल सके इस उद्देश्य से जनसुनवाई की जा रही है। मंत्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व एवं प्रबन्धन में राज्य सरकार प्रदेशवासियों के जनकल्याण हेतु पारदर्शिता व निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आमजन के काम किसी भी सूरत में नहीं रूकें, आमजन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सड़क का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने रविवार को अलवर ग्रामीण के नटनी का बारा से बारा भड़कोल तक बन रही सड़क का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिये कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाए। मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर ग्रामीण सहित पूरे प्रदेश में सड़कों का जो जाल बिछाया है वह ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि सड़कों के इन निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र में निश्चित तौर पर विकास के द्वार खुलेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत
- शिक्षिका सुसाइड केस में ‘सहेली’ गिरफ्तार, ठगों को भेजने वाले पैसे नहीं किए थे ट्रांसफर, मंगलसूत्र भी बेचा