हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर जुआ खेलते हुए आठ लोगो को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्लॉट की दीवार की आड़ में जुआ खेल रहे थे तभी पुलिस ने दबिश देकर लाखों रुपए सहित ताशपत्ती बरामद की है।

ब्राउन शुगर की तस्करी करते मां-बेटी गिरफ्तार: ऐसी जगह छुपा कर ले जा रही थीं, पुलिस भी रह गई हैरान 

दरअसल खजराना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि, धीरज नगर गली नंबर 2 में खाली प्लॉट पर कुछ लोग हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। यह जुआरि निगरानी के लिए रास्ते पर लोगों को खड़ा कर देते हैं जैसे ही पुलिस आती है लोग इधर-उधर हो जाते हैं।

अजब-गजबः विलायती कुत्ते पिटबुल ने रोक दी न्यायालयीन कार्रवाई, बैरंग लौटा प्रशासनिक अमला, जानिए क्या है मामला

वहीं पुलिस ने आज योजनाबद्ध तरीके से भेष बदला और ऑटो में सवार होकर दबिश दी। जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से कुल 1 लाख 37 हज़ार से अधिक नगदी और ताशपत्ती जप्त की है। बता दें कि पकड़े गए आरोपियों पर जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus