चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में क्राइम ब्रांच (crime branch) ने ऑपरेशन प्रहार” के तहत कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपीयो में दो महिला भी शामिल है जिनके पास से 10 लाख रुपये की 100 ग्राम ब्राउन शुगर पुलिस ने जब्त की है। पकड़ी गई महिला अपनी सेंडल में खुफिया जगह बनाकर ब्राउन शुगर की तस्करी करने में माहिर है।

डुप्लीकेट डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा: नामी कंपनी के ट्रेडमार्क और लोगो कॉपी कर बनाया जा रहा था वाशिंग पाउडर

दरअसल इंदौर पुलिस लगातार ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो पर कार्रवाई कर रही है। ताजा मामले में दो अलग अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 लाख से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त की है। वहीं पहली कार्रवाई परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है। जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो महिला तस्कर राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में  तस्करी करने के लिए भंडारी ब्रिज के नीचे खड़ी हुई है। जिस पर क्राईम ब्रांच और थाना परदेशीपुरा द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुखबिर के बताये हुलिये की महिलाओ को घेराबंदी कर पकड़ा। जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी महिला की सेंडल में एक खुफिया जगह पर 100 ग्राम ब्राउन शुगर छुपी हुई मिली, जिसे  पुलिस ने जब्त कर लिया। 

‘ हमारे श्रद्धा और आस्था का हैं केंद्र उमा भारती’: पूर्व CM के ट्वीट पर वीडी शर्मा ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस पर बोला हमला

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपी महिला ने बताया कि ब्राउन शुगर राजस्थान से लेकर इन्दौर में सप्लाई करते थे। वहीं क्राइम ब्रांच और चंदन नगर पुलिस  द्वारा दूसरी कार्रवाई करते हुए दो आरोपी सलमान और फिरोज को गिरफ्तार कर 14 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है जिसकी कीमत देढ लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपीययो ने आगर मालवा से ब्राउन शुगर लाकर इन्दौर में सप्लाई करना कुबूल किया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus