नई दिल्ली. जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले मंगलवार को राजधानी दिल्ली को 400 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने जा रही हैं. आईपी डिपो से इन बसों का शुभारंभ किया जाएगा. शुभारंभ कार्यक्रम से पहले सोमवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने आईपी डिपो का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.
इससे पहले बीते सप्ताह परिवहन मंत्री ने मायापुरी इलेक्ट्रिक बस डिपो का दौरा किया था, जहां से 100 बसों का एक साथ परिचालन किया जाना है. परिवहन मंत्री ने निरीक्षण के दौरान इलेक्ट्रिक बस डिपो का संचालन करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों से बात की.
जिन 400 बसों का शुभारंभ किया जा रहा है, उनमें से 200 नई इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति काफी पहले की जा चुकी है, जबकि 200 बसों की आपूर्ति हाल ही में की गई है. अब राजधानी में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर 800 हो गई है.
परिवहन विभाग का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में शामिल होने के बाद दिल्ली देश का पहला ऐसा प्रदेश बन जाएगा जहां पर सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाएगा. अभी तक उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 700 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. अभी तक दिल्ली की सड़कों पर 400 बसें चल रही है, जिनकी संख्या बढ़कर दोगुनी हो जाएगी. ध्यान रहे कि दिल्ली सरकार ने इस वर्ष के अंत तक 1500 नई इलेक्ट्रिक बसों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा है, चरणबद्ध तरीके से इन बसों को बेड़े में शामिल करने का काम चल रहा है.