शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और बड़ी सौगात दी है। उन्होंने मैहर को जिला बनाने की घोषणा की है। सीएम शिवराज ने क्षेत्र के लोगों को वर्चुअल संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है। जल्द ही जिला बनाने की प्रकिया शुरू की जाएगी।

दरअसल, मंगलवार को CM शिवराज मुख्यमंत्री निवास से ‘विकास रथ’ को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर रही है। जिस कांग्रेस ने मप्र को बर्बाद कर दिया है, उस प्रदेश को हमने विकसित राज्य बना दिया है। जनता के कल्याण के लिए हमने कौन कौन से काम किये है। यह सब हम इन रथों के माध्यम से जनता को बताने का प्रयास कर रहे है।

बड़ी खबर: MP में होगी I.N.D.I.A. की चौथी बैठक! भोपाल में मीटिंग करने गठबंधन कर रहा मंथन, राज्यों के बहाने लोकसभा चुनाव की तैयारी

सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हम अपना रिपोर्ट कार्ड जनता को बता रहे हैं। अभी 14 तारीख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बीना आ रहे है। हमने जनता की खूब सेवा की है जनता हमें अपना आशीर्वाद दे। इन रथों के माध्यम में हमारी जो उपलब्धियां है, उन्हें हम जनता के सामने रखने का काम कर रहे हैं। वहीं मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि मैहर को जिला बनाया जाएगा। इसके लिए आज से ही प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

केंद्रीय गृहमंत्री का एमपी दौरा: अमित शाह आज चौथी जन आशीर्वाद यात्रा को करेंगे रवाना, देखिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार जनता को विकास कार्य की फिल्म दिखाएगी। प्रदेश के तमाम जिलों के लिए 127 रथ रवाना हुए है। एलईडी के माध्यम से रथ में सरकार के सभी विकास कार्य और गरीब कल्याण की फिल्म दिखाई जाएगी।

https://www.youtube.com/watch?v=QR6zblxIg4g

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus