शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। जहां वे महाकौशल इलाके के आदिवासी जिला मंडल और ग्वालियर चंबल के श्योपुर से चौथी जन आशीर्वाद यात्रा को रवाना करेंगे। दोनों जगहों पर अमित शाह की बड़ी जनसभा भी होगी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

मिनट टू मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मंडला और श्योपुर दौरे पर रहेंगे। जहां वे बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे। अमित शाह सुबह 11.40 बजे जबलपुर विमानतल पर पहुंचेंगे। यहां से रवाना होकर 12.20 बजे मंडला पहुंचेंगे। दोपहर 12.25 बजे जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे।

एमपी मॉर्निंग न्यूज: CM शिवराज विकास रथ को दिखाएंगे हरी झंडी, कांग्रेस में मैराथन बैठकों का चौथा दिन, आज से वन अधिकार यात्रा

दोपहर 2.30 बजे जबलपुर विमानतल से रवाना होंगे। अपरान्ह 3.35 बजे ग्वालियर विमानतल पहुंचेंगे और यहां से श्योपुर के लिए रवाना होंगे। 4.40 बजे श्योपुर पहुंचकर जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 6.30 बजे फिर ग्वालियर विमानतल पहुंचकर नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

5 सितंबर महाकाल दर्शन: यहां देखिए भगवान महाकाल की भस्म आरती

आदिवासी सीटों पर बीजेपी की नजर

एमपी में आदिवासी बाहुल्य इलाके में 80 विधानसभा सीट है। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 84 में से 34 सीटों पर जीत हासिल की थी। यह यात्रा ग्वालियर चंबल संभाग के आठ जिलों सहित 10 जिलों से गुजरेगी। यात्रा कुल 44 विधान सभा क्षेत्र श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, ग्वालियर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, विदिशा और रायसेन जिले से गुजरेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus