सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. डेंगू के नाम पर ग़लत इलाज करने वाले हॉस्पिटल पर कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. जानकारी के अनुसार, सिस्टम के आधार पर बिना एलाइजा टेस्ट कराए डेंगू का इलाज करने का आरोप लग रहे हैं. मामला उठाने के बाद जांच के निर्देश दिया गया है. अगर कोई भी गलत पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी.
बता दें कि, एलाइजा टेस्ट के बाद ही डेंगू की पुष्टि होगी. प्रदेश में लगभग 300 से ज़्यादा डेंगू के मरीज़ हो चुके हैं. BJP का आरोप है कि, लगभग 25 लोगों से डेंगू की मौत हो चुकी है.
वहीं मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, जिनकी मौत हुई है उनका एलाइजा टेस्ट किया गया है उसमें पॉज़िटिव नहीं पाए गए. निजी हॉस्पिटल में एंटीजेन रिपोर्ट के आधार पर डेंगू का इलाज दिया गया. लगभग 85,00,000 से ज़्यादा प्राइवेट हॉस्पिटल ने डेंगू के इलाज के लिए ब्लॉकेज किए हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें