शशिकांत देवांगन, राजनांदगांव. फसल बीमा से वंचित किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने पहले चरण में प्रशासनिक अधिकारियों और बीमा कंपनी के मैनेजर से चर्चा कर समस्या का समाधान करने को कहा है. इसके बाद भी उनके द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया गया तो, उन्होंने आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
बता दें कि फसल बीमा से वंचित किसानों ने आज किसान संघ के बैनर तले ‘संवाद सभा’ का आयोजन किया. जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों और बीमा कंपनी के मैनेजर मौजूद रहे. इनसे मिलकर किसानों ने उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया है.
इस दौरान ‘संवाद सभा’ में मौजूद किसानों ने चेतावनी दी है कि चर्चा के बाद भी यदि उनकी समस्या का समधान नहीं हुआ, तो वे रेल रोको आन्दोलन करेंगे. इसके लिए वे सभी लोग कलेक्ट्रेट से सीधे रेलवे स्टेशन के लिए कूच करेंगे.
किसानों के इस आन्दोलन को देखते हुए कलेक्ट्रेट और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने कलेक्ट्रेट परिसर से रेलवे स्टेशन तक कई मुख्य मार्गों पर बेरिगेट लगाकर किसानों को रोकने की व्यवस्था कर रखी है.