राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में आईफा अवार्ड (IIFA Award in Madhya Pradesh) का आयोजन किया जाएगा। यह ऐलान पूर्व कानून मंत्री ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) के साथ मंच साझा करते हुए किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर आईफा अवार्ड कराएंगे।
दरअसल, श्री कृष्ण जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami) के पावन अवसर पर दक्षिण पश्चिम विधानसभा के नेहरु नगर चौराहे पर भव्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता व विशाल जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा शामिल हुए।
पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश में अभिनेता गोविंदा की एक फिल्म आने वाले समय में जरूर शूट होगी। वहीं एक्टर गोविंदा ने कहा कि नाम के अनुसार फिल्म में काम करूंगा, लेकिन ऐसी कोई फिल्म नहीं मिली, इसलिए नहीं आई। मध्य प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने पर कहा कि फिल्में दक्षिण का भाग है, मध्य प्रदेश स्थान हृदय का है। यहां के आर्टिस्ट का कोई तोड़ नहीं है, तानसेन जैसा क्लासिकल सिंगर कोई नहीं निकल पाया।
वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कही यह बात
गोविंदा ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कहा कि पक्ष की अलग सोच होती है, हम हमारे अलावा और किसी की नहीं सोचते। यह पक्ष की अपनी सोच हो सकती है। देश में हर किसी को पर्सनल टच चाहिए हर किसी को सोच चाहिए। प्रतिक्रिया वालों को भी सामने आना चाहिए। ऐसा थोड़ी है कि आप ईश्वर हो गए। हर व्यक्ति विशेष को मंच दिया जाए, उसे दिल की बात कहने का मौका दिया जाए। आप ही आप हैं तो फिर क्या आप हैं। यदि क्रिया की प्रतिक्रिया के लिए लोग ना हो तो क्रिया के भाव खुद ही नहीं समझ पाते।
इंडिया V/S भारत पर कहा- धर्माधिकारी से पूछना चाहिए
एक्टर ने इंडिया वर्सेस भारत पर कहा कि धर्माधिकारी से पूछना चाहिए, धर्म से निकलता हुआ विषय है। इस पर व्यक्ति विशेष चर्चा न हो, नाम बहुत मायने रखता है। हमने बहुत प्रगति की है, इस समय हम दुनिया में टॉप पर हैं।
सनातन समुद्र की तरह- गोविंदा
सनातन पर बहस के बीच अभिनेता ने कहा कि सनातन समुद्र की तरह है। समुद्र किसी पर रोक-टोक नहीं लगाता। वह अपनी विशालता का प्रभाव देता है, वह यह नहीं कहता तुम रुको, तुम ठहरो, तुमसे नहीं मिलेंगे, समुद्र मातृत्व भाव है। उससे बढ़कर कुछ भी नहीं है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक