राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में सनातन धर्म को लेकर सियासत जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा सनातन धर्म को लेकर दिए बयान पर सत्ताधारी बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट कर दिग्विजय पर जमकर निशाना साधा है।

उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है कि-सनातन धर्म में कुरीतियां बताते हुए आपको शर्म नहीं आई दिग्विजय सिंह जी। आपने अगर एक शब्द भी दूसरों की कुरीतियों पर बोला होता तो भी समझ आता! यहां-वहां की बात करने से अच्छा होता कि उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान का विरोध कर कड़ी निंदा करते! लेकिन वो आपसे होगा नहीं, क्योंकि आपकी रगों में भी सनातन और हिन्दू धर्म का विरोध फुर्ती भरकर दौड़ता है, तभी तो- आपको भगवा में आतंकवाद दिखता है, 26/11 के हमलों में आईएसआईएस से ज्यादा RSS नजर आती है। बजरंग दल में गुंडे और जाकिर नाईक में शांतिदूत नजर आता है। ओसामा और लादेन को जी कहकर पुकारते हैं।

Read more- जन आशीर्वाद यात्रा: आज दिग्गज नेता होंगे शामिल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर, सीएम शिवराज करेंगे रोड शो

आप भूल गये क्या जब आपके हिन्दू विरोधी बयान के चलते AICC के सदस्य विश्वबंधु राय ने सोनिया गांधी से माफी मांग कर आपके हिन्दू विरोधी बयानों पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन रोक न लग सकी, क्योंकि कांग्रेस में जैसे नागनाथ वैसे सांपनाथ है। याद रखिए, सनातन विरोधी करतूतों के चलते घमंडिया गठबंधन तो औंधे मुंह गिरेगा ही, मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा भी साफ होना तय है!

Read more- MP Politics: कांग्रेस में शामिल होने पर मेघा परमार के खिलाफ बड़ा एक्शन, सरकार ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के ब्रांड एंबेसडर पद से हटाया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru