रायपुर. डायरेक्टर पँचायत ने आज एक आदेश जारी किया है, जिसमें संविलियन पश्चात 7 साल से अधिक और 8 साल से कम वाले शिक्षाकर्मियों की जानकारी समस्त जिला पंचायत सीईओ से मंगाई गई है. शिक्षाकर्मी संघ के नेता डायरेक्टर पंचायत के फैसले से आशान्वित हैं कि सेवा में 7 साल से अधिक और 8 साल से कम हो रहे शिक्षाकर्मियों के लिए भी जल्द खुशखबरी मिल सकती है.
प्रदेश मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि बहुत से शिक्षाकर्मियों की ज्वाइनिंग जुलाई,अगस्त आदि थी जो कुछ ही दिनों के कारण संविलियन से चूक गए थे, जिसके कारण उनके मन मे भारी नाराजगी थी. विगत दिनों मोर्चा पर मोर्चा प्रदेश संचालक एवं शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रांताध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने रायपुर के आशीर्वाद भवन तथा बिलासपुर के लायन्स क्लब भवन में 8 वर्ष से कम वाले शिक्षाकर्मियों की बैठक आहूत कर उनकी समस्याओं को शासन के समक्ष रखकर उन्हें भी संविलियन का लाभ प्रदान करने की मांग की थी.
आज डायरेक्टर पँचायत द्वारा जारी इस पत्र से 8 वर्ष से कम वाले शिक्षाकर्मियों में आशा की किरण दिखाई दे रही है,कि शासन उनका भी भला कर सकती है और कोई खुशखबरी सुना सकती है. मोर्चा प्रदेश संचालक वीरेंद्र दुबे ने कहा कि छग शासन यदि द्वितीय समयमान/क्रमोन्नति प्रदान कर वेतन विसंगति दूर करते हुए वेतनमान का निर्धारण करती है और वर्ष बन्धन हटाकर समस्त शिक्षाकर्मियों का संविलियन कर देती है, तो यह राज्य आदर्श संविलियन प्रदान करने वाला राज्य बन जायेगा. मुख्यमंत्री जरूर इस पर निर्णय लें जिससे सबको लाभ मिल सके. यदि समयमान/क्रमोन्नति प्रदान कर दी जाती है तो वर्ग 3 की वेतन विसंगति समस्या भी हल हो जाएगी क्योंकि फिर तब उन्हें वर्ग 2 का वेतनमान मिलना प्रारम्भ हो जाएगा.