स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 अगस्त से खेला जाना है, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाएगा, और ये मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से पहले विराट कोहली की टेंशन दूर होती नजर नहीं आ रही है। टीम इंडिया के इस स्टार गेंदबाज के अभी भी फिट होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं।
बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बरकार
पिछले कुछ सालों में जसप्रीत बुमराह ने जिस तरह की गेंदबाजी की है, वो उन्हें स्टार बना दिया है, जहां भी बुमराह को मौका मिल रहा है वो कमाल कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल इस समय चोटिल हैं जिसकी वजह से टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद कम ही है। दरअसल जसप्रीत बुमराह के एक अंगूठे में चोट लगी है, और ये चोट आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी थी, जिसके बाद जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से तो पूरी तरह से बाहर हो गए थे, लेकिन टेस्ट सीरीज के शुरुआती तीन मैच के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया था। लेकिन अभी तक उनके फिट होने के संकेत नहीं मिले हैं।
24 साल के युवा खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह ने अबतक 3 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिसमें 14 विकेट अपने नाम किए हैं, तो वहीं 37 वनडे मैच में 64 विकेट हासिल कर चुके हैं जबकि 35 टी-20 में 43 विकेट झटके हैं।