कन्नौज. उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं कई जगहों से छत गिरने से मौत की खबर आ रही है. कन्नौज में भी पिछले तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. तेज बारिश की वजह से एक मकान भरभराकर गिर गया. हादसे में दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. गांव वालों की मदद से दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया.
हादसा तिर्वा कोतवाली के ललकियापुर गांव में रविवार की रात आठ बजे हुआ. बताया जा रहा है कि गांव निवासी राम सनेही की तीन बीघे खेती है. वह खेती के अलावा मजदूरी करके परिवार की परवरिश करता है. छह बच्चों में दो बेटियों की शादी कर चुका है. इन दिनों घर पर दो बेटियों व दो छोटे बेटे साथ में रह रहे थे. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के दौरान रामसनेही पत्नी सुमन देवी और एक बेटी के साथ घर के अंदर के हिस्से में थे जबकि दोनों बेटे अवनीश (15) और आलोक (12) बाहरी हिस्से में थे.
इसे भी पढ़ें – बाराबंकी में कच्ची दीवार गिरने से भाई-बहन की मौत, मचा कोहराम
बताया जा रहा है कि बारिश में बाहरी कमरा गिर गया, उसमें दोनों भाई दब गए. इससे वहां हड़कंप मच गया. मकान का मलबा हटाया गया. दोनों बेहोशी की हालत में निकाले गए. तत्काल उन दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक