स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से शुरू हो रहा है, मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दिन में 3.30 बजे से शुरू होगा।
आसान नहीं है डगर
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जैसे ही शुरू होगा, सबकी नजर मुकाबले पर रहेगी, क्योंकि टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला हार चुकी है, और वो टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 टीम है, क्या सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कोहली की कप्तानी वाली ये टीम वापसी कर पाएगी, क्या बाकी इंडियन बल्लेबाज भी कोहली की तरह बल्लेबाजी कर पाएंगे, इस पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा तो उसकी सबसे बड़ी वजह कोहली के अलावा बाकी इंडियन बल्लेबाजों का बुरी तरह से फ्लॉप रहना रहा है, ऐसे में अगर भारतीय टीम को सीरीज में कमबैक करना है तो बल्लेबाजों को भी रन बनाने ही होंगे।
लॉर्ड्स के आंकड़े
वैसे भी इंग्लैंड की जमीं पर टीम इंडिया के टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े कुछ सही नहीं है, लॉर्ड्स के मैदान में वैसे तो भारतीय टीम 17 टेस्ट मैच खेल चुकी है, लेकिन जीत सिर्फ 2 टेस्ट मैच में ही मिली है, 4 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं, और 11 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लॉर्ड्स के इस मैदान में भारतीय टीम ने एक मैच कपिल देव की कप्तानी में साल 1986 में जीता था, तो वहीं एक मैच महेंन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2014 में जीता था। और अब क्या विराट कोहली की कप्तानी में भी भारतीय टीम कमाल कर पाएगी, इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
लॉर्ड्स के पिच की रिपोर्ट
बात पिच की करें तो अभी जो खबर है उसके मुताबिक लॉर्ड्स में काफी घास है, हलांकि उम्मीद ये लगाई जा रही है कि मैच शुरू होने से पहले उसकी छंटाई हो जाएगी, उम्मीद ये भी कि पिच सूखी ही रहेगी।