शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के हाईप्रोफ़ाइल हनीट्रैप मामले में आरोपी आरती दयाल (Aarti Dayal) पर बेंगलुरु में चोरी की FIR दर्ज की गई है। आरती पर लड़कियों के सोने के गहने-नगदी समेत 10 लाख का माल चोरी करने का आरोप है। बेंगलुरु पुलिस ने आरती को गिरफ्तार भी कर लिया है।

महाकालेश्वर मंदिर में ड्रेस कोड लागू: धोती-सोला पहनने पर ही गर्भगृह में प्रवेश मिलेगा, महिलाओं के लिए साड़ी कंपलसरी

दरअसल, आरती दयाल बेंगलुरु में पीजी में रहकर स्पा पार्लर में जॉब कर रही थी। उस पर आरोप है कि इस दौरान उसने वहां रहने वाली कई लड़कियों के सोने के गहने-नगदी समेत 10 लाख का माल चोरी की है। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरती दयाल को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद बेंगलुरु पुलिस ने मध्यप्रदेश PHQ को सूचना दी है।

किसानों के लिए खुशखबरी: CM शिवराज बोले- इसी महीने शुरू करेंगे अनुदान पर खेतों में ट्रांसफार्मर लगाने की योजना, हर गांव में बनाएंगे मंगल भवन

हनीट्रैप मामला

बता दें कि आरती दयाल 2019 में हनीट्रैप की मास्टर माइंड रही है। 18 सितंबर 2019 को क्राइम ब्रांच ने भोपाल से तीन और इंदौर से दो महिलाओं समेत ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। आरोपी महिलाओं ने इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह को हनी ट्रैप में फंसाकर वीडियो के जरिये तीन करोड़ रुपये मांगे थे। पलासिया थाने में आरती दयाल, मोनिका यादव, श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, बरखा सोनी भटनागर और ड्राइवर ओमप्रकाश कोरी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मई 2022 में आरोपी आरती दयाल को जमानत मिल गई थी।

कल टीकमगढ़ के दौरे पर रहेंगे CM: महंत सीताराम दास ने रास्ता रोकने की दी चेतावनी, सनातन धर्म के लोगों से मांगा साथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus