मुकेश सेन, टीकमगढ़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के टीकमगढ़ आने के पहले ही जिले के साधु संतों ने गोवंश की दुर्दशा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। बुंदेलखंड के पीठाधीश्वर महंत सीताराम दास महाराज ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने सनातन धर्म से जुड़े सभी लोगों से मुख्यमंत्री को घेरने के लिए अपील की है।

किसानों के लिए खुशखबरी: CM शिवराज बोले- इसी महीने शुरू करेंगे अनुदान पर खेतों में ट्रांसफार्मर लगाने की योजना, हर गांव में बनाएंगे मंगल भवन

दरअसल, कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का टीकमगढ़ का दौरा प्रस्तावित है। शहर के गंजीखाना हॉकी ग्राउंड में कार्यक्रम होगा। पिछले एक सप्ताह से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं। वहीं धजरई हनुमान मंदिर के महंत बुंदेलखंड पीठाधीश्वर सीताराम दास महाराज ने अपना बयान जारी किया है, उन्होंने जिले में गोवंश की दुर्दशा पर दुख जताते हुए कहा है कि कल इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री का रास्ता रोकेंगे।

2 लाख रिश्वत लेते CMO गिरफ्तार: बिल पास करने के बदले ठेकेदार से मांगी थी घूस, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

गौ सेवकों और समाजसेवियों से मांगा समर्थन

महंत सीताराम दास महाराज ने गौ सेवकों, समाजसेवियों, विभिन्न धार्मिक संगठनों और सनातन धर्म के लोगों से शहर के मामौन दरवाजा के पास इकट्ठा होने की अपील की है। महंत सीताराम दास महाराज ने कहा है कि मुख्यमंत्री का रास्ता रोककर जिले में प्रस्तावित गौ अभ्यारण को तुरंत बनाए जाने की मांग की जाएगी, ताकि सड़कों पर घूम रहे निराश्रित गोवंश को सुरक्षित स्थान पर रखा जा सके।

पंडोखर सरकार का बड़ा दावा, VIDEO: बोले- वर्तमान में भाजपा का पलड़ा भारी, सरकार बनाने की स्थिति में पार्टी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus