राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ आज (शुक्रवार) 15 सितंबर को भोपाल दौरे पर रहेंगे। धनखड़ माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इस दौरान वह यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन भी करेंगे। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह कॉलेज के नये परिसर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित किया जायेगा।
पीसीसी में चलेगा दिनभर बैठकों का दौर
मध्यप्रदेश में कांग्रेस जन आक्रोश यात्रा का फाइनल रोडमैप बनाने में जुट गई है। इसी कड़ी में आज पीसीसी मुख्यालय में सुबह 10 बजे से दिनभर बैठकों का दौर चलेगा। प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यह बैठक बुलाई है। बैठक में जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी मौजूद रहेंगे। प्रदेश के सात अलग अलग इलाकों से कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा शुरू होगी, जिसकी तैयारी में पार्टी जोरशोर से जुट गई है।
सिंधिया के गढ़ में गरजेंगे कमलनाथ, जनसभा को करेंगे संबोधित
मध्य प्रदेश में मिशन -23 की तैयारी तेज हो गई है। इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ‘गढ़’ में आज 15 सितंबर को कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होगा। इसके साथ ही पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ अशोक नगर के दौरे पर रहेंगे।
पीसीसी चीफ कमलनाथ का सुबह 9 बज कर 30 मिनट पर अशोक नगर में आगमन होगा। इसके बाद वे 9 बजकर 45 मिनट पर पत्रकार वार्ता करेंगे। वहीं सुबह 10 बज कर 15 मिनट पर मंडलम सेक्टर की बैठक करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बज कर 45 मिनट पर जनसभा को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जाएंगे ओंकारेश्वर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शुक्रवार को) खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर आएंगे। मुख्यमंत्री यहां 18 सितंबर को होने वाले आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर प्रात: 9.40 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेंगे। वे यहां स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 1.00 बजे ओंकारेश्वर से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
गौरतलब है कि मप्र की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर एकात्म धाम का निर्माण किया जा रहा है। यहां आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण 18 सितम्बर को किया जाएगा। प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री चौहान के हाथों होगा। इस समागम में देश के प्रख्यात लगभग तीन हजार साधु-संत-संन्यासी तथा एक हजार विद्वतजन शामिल होंगे। यहां यज्ञ, हवन, पूजन, पारायण, संत समागम के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। 19 सितम्बर को शाम 6 बजे पारायण की पूर्णता तथा हवन की पूर्णाहुति होगी।
आज कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा
आज कमलनाथ के गढ़ में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा होगी। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद छिंदवाड़ा जिले से शुरू होगी। पांढुर्णा के नांदनवाड़ी से यात्रा प्रारंभ होगी, जिसमे केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल होंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक