बिलासपुर. आज तक आपने मारपीट या फिर छोटी-छोटी परेशानियों पर थाने-पुलिस में शिकायत करते देखा सुना होगा. लेकिन अब आपको हम एक ऐसी परेशानी के बारे में बताने जा रहे है. जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएगे. दरअसल बिलासपुर के बंगलीपारा में पड़ोसी की पाली हुई बिल्लियों से परेशानी को सीधे पुलिस थाने में ले जाने का एक अनोखा मामला सामने आया है. जिसके बाद शिकायतकर्ता को पुलिस ने मामले को कोर्ट में ले जाने की नसीहत दे दी है.

प्रतिकात्मक तस्वीर

ये मामला सरकंडा थाने का है. जहां बंगलीपारा में रामनारायण साहू नाम का एक व्यक्ति रहता है, जिसने अपने घर में तीन दर्जन बिल्ली पाल रखी है. उसका बिल्लियों से बहुत लगाव है, लेकिन इसके चलते आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

 

प्रतिकात्मक तस्वीर

धीरे धीरे इन बिल्लियों से पूरे मोहल्ले के लोग परेशान हो गए हैं. और इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की है. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि रामनरायण ने अपने घर में तीन दर्जन बिल्लियां पाल रखी है. उनकी देख-रेख कर रहा है लेकिन मोहल्ले में इन बिल्लियों का आतंक बढ़ गया है. घरों में घुसकर समानों को इधर से उधर कर दे रही है. परेशान करके रखी हुई है. उनसे बिल्लियों को संभाल कर रखने को कहा जाता है, लेकिन वो सुनते ही नहीं है.

पुलिस ने शिकायत करने पहुंचे शिकायतकर्ताओं को कहा कि इस मामले में कोई अपराध दर्ज नहीं होता है. इसलिए आप यदि शिकायत करना चाहते है तो सीधे कोर्ट चले जाइये. और कोर्ट में इसकी शिकायत कीजिए.