सुशील सलाम,कांकेर.आईएएस रानू साहू ने जिले की बागडोर संभालते ही अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वे किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगी, ये उन्होंने पदभार संभालते ही शहर के मदर मेरी नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई कर बता दिया है. आज पत्रकारों से भी चर्चा की है. इस दौरान वो जिले की समस्याओं से रूबरू होते हुए सरकार की प्रत्येक योजनाओं को जिले के अंतिम छोर तक पहुंचाने को प्रथम लक्ष्य बताया है.
रानू साहू ने कहा कि वे पहले स्वास्थ्य संचालक के रूप में कार्य कर चुकी हैं और इसके बाद ही उन्हें कांकेर जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है.जिसके चलते जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने का प्रयास जल्द से जल्द किया जाएगा.
उन्होंने आगामी चुनाव के सम्बंध में कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने पूरी तैयारी की जाएगी. इसके साथ ही जिले में लंबे समय से अटके कई प्रकरणों की जानकारी भी नवनियुक्त कलेक्टर ने मंगवाई है और उसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है.
गौरतलब है कि इससे पहले आईएएस रानू साहू स्वास्थ्य विभाग में डायरेक्टर थीं,जिन्हें हाल ही में ही कांकेर का कलेक्टर नियुक्त किया गया है.