शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की रहने वाली 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। यह महिला पीएम मोदी की योजनाओं से इतना प्रभावित हुई थी कि कुछ दिन पहले अपनी जमीन प्रधानमंत्री के नाम कर दी। जिसके बाद से यह सुर्खियां में आई थी।

जिले के हरिपुरा जागीर की रहने वाली 100 साल की बुजुर्ग मांगी बाई ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी लंबी उम्र की कामना भी की है। मांगी भाई ने भगवान की तस्वीर के पास ही पीएम मोदी की तस्वीर भी लगाई हुई। सुबह उठकर प्रधानमंत्री की तस्वीर के दर्शन करती है। बुजुर्ग प्रधानमंत्री को भगवान मानती है, अपना बेटा मानती है।

Narendra Modi Birthday: MP में आयुष्मान भवः योजना का शुभारंभ, मंत्री सारंग ने किया रक्तदान, बीजेपी दफ्तर में लगी प्रदर्शनी, 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा

मांगी बाई ने बताया कि आज PM मोदी का जन्मदिन है। उनकी लंबी उम्र की कामना करती हूं, वे खूब आगे बढ़े। उन्होंने ऐसी कई योजनाएं चलाई, जिसका सीधा लाभ उनको मिल रहा है, जिससे उनके जीवन में काफी बदलाव आया है। मांगी बाई का कहना है कि उन्होंने भगवान को नहीं देखा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में भगवान को देखा ही है।

MP की बहनों को एक और सौगात: CM शिवराज ने लाडली बहना आवास योजना का किया शुभारंभ, कहा- आज फिर नई क्रांति की शुरुआत, PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus