शब्बीर अहमद, भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का 73वां जन्मदिन (Birthday)है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश में आयुष्मान भवः योजना का शुभारंभ किया गया है। इसके साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने रक्तदान किया। वहीं बीजेपी दफ्तर में प्रधानमंत्री के जीवनकाल के बारे में प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके साथ ही ग्वालियर में PM विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।

देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 17 सितंबर यानी आज से आयुष्मान भव: कैंपेन की शुरुआत हो रही है। आयुष्मान भव अभियान का मकसद आयुष्मान भारत योजना को लोगों तक पहुंचाना है। इसी सिलसिले में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ‘रक्तदान महादान’ के संकल्प के साथ रक्तदान किया। इसके साथ ही राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा के एमकेएन स्कूल पुराना नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया है। इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में ऑन द स्पॉट आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

बीजेपी दफ्तर में लगाई गई प्रदर्शनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। वहीं बीजेपी दफ्तर में मोदी के जीवनकाल के बारे में एक प्रदर्शनी लगाई गई है। इसमें पीएम मोदी के मुख्यमंत्री काल और प्रधानमंत्री रहते अबतक किए गए कार्यों को बताया गया है। वहीं महिलाओं, बुजुर्ग, युवाओं, किसानों को लेकर किए गए कामों के बारे में भी बताया गया। धारा 370, ट्रिपल तलाक के ऐतिहासिक फैसले को भी दर्शाया गया है।

सेवा पखवाड़ा
आज 17 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इस मौके पर मध्य प्रदेश में भाजपा एक विशेष अभियान चलाएगी। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में बीजेपी सेवा पखवाड़ा मनाएगी। जिसमें युवा मोर्चा रक्तदान शिविर लगाएगी। प्रदेश मुख्यालय पर पीएम के व्यक्तित्व और जीवन पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इसके साथ ही सीएम शिवराज, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। 17 से 24 सितंबर तक आयुष्मान भव सप्ताह मनाया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को जोड़कर पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए कामना होगी।

विश्वकर्मा जयंती आज

ग्वालियर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर PM विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। जीवाजी विश्विद्यालय सभागार में यह आयोजन हो रहा है। वहीं ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर,मंत्री भारत सिंह कुशवाह,मंत्री राहुल लोधी, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर भी कार्यक्रम में मौजूद हुए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus