स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने नए हैंडसेट Vivo T2 Pro 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी 22 सितंबर को Vivo T2 Pro 5G भारत में पेश करेगी. इसे एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध कराया जाएगा. कंपनी के एक आधिकारिक पोस्टर के अनुसार, फोन गोल्डन कलर में लॉन्च किया जा सकता है. साथ ही फोन में पंच-होल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा के साथ रिंग लाइट भी दी जाएगी. फोन के फीचर्स को लेकर कई खबरें सामने आई हैं, चलिए जानते हैं इनके बारे में-

संभावित Specifications

इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7200 SoC दिया जा सकता है. Vivo T2 Pro 5G कंपनी के मौजूदा T2 5G और Vivo T2x 5G का अपग्रेड होने की संभावना है. हाल ही में कंपनी ने Vivo V29e को लॉन्च किया था. यह स्मार्टफोन ग्लास बैक रियर के साथ हाथ में आसानी से ग्रिप बनाने वाले डिजाइन के साथ है. यह इस सेगमेंट में सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है. इसमें 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल आई AF सेल्फी कैमरा और 64 मेगापिक्सल OIS नाइट पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है.

Vivo V29e के 8 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 26,999 रुपये और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का 28,999 रुपये है. इसे Artistic Red और Artistic Blue कलर्स में उपलब्ध कराया गया है. इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी है जो 44W फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड FunTouch OS 13 पर चलता है. V29e की थिकनेस 7.5mm और वजन 180.5 ग्राम है. पिछले कुछ वर्षों में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें