Gardening Tips : अगर आपको भी गार्डनिंग (Gardening) का शौक है और आप अपना स्पेशल गार्डन बना रहे हैं और अगर आप आपने अपने बगीचे में गुलाब का फूल लगाना चाहते हैं, तो आज हम आपको गुलाब के पौधे की खास देखभाल से जुड़ी बातें बताएंगे. गुलाब एक ऐसा पौधा है जिसे खास देखभाल की जरूतर पड़ती है और कुछ दिनों में इसके मिट्टी को न्यूट्रिशनल चीजों से भरना पड़ता है. अगर इनकी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी हुई तो ये बड़ी आसानी से सूख जाते हैं या इनमें फूल नहीं आता है. तो चलिए जानते हैं गुलाब की जड़ों में किन चीजों को डालकर इन पौधों को हेल्दी और फूलों से भरपूर बना सकते हैं.
अंडे का छिलका
पौधों को भी कैल्शियम की जरूरत होती है,ऐसे में आप अंडे के इस्तेमाल के बाद इसके छिलकों को धोकर पाउडर बना लें.फिर गुलाब की जड़ पर पड़ी मिट्टी को हटाएं और अंदर इस पाउडर को डाल दें. अब इस पर मिट्टी रख दें.पौधों में कुछ दिनों में बहुत सारे फूल आने लगेंगे.
गाय का गोबर
गाय का गोबर पौधों के लिए बेहतरीन खाद होता है. आप सुबह के समय गुलाब के जड़ से मिट्टी निकालकर कुछ देर धूप लगने दें. फिर इस खाली गड्डे में मुट्ठीभर गोबर डालें और मिट्टी भर दें और रोज पानी डालें. इस तरह पौधों को भरपूर पोषण मिलेगा और फूल आने लगेंगे.
केले का छिलका
अगर आप केले के छिलकों को कूड़ा में फेंक देते हैं तो ऐसा ना करें.आप एक जग पानी में इन केले के छिलकों को छोटा छोटा काटकर डालें और दो दिन ढंककर रख दें. फिर इस पानी को गुलाब की जड़ों में डालें. कुछ ही दिनों में गुलाब में फूल आने लगेंगे.
धक डालें
आप एक गिलास में पानी लें और इसमें 1 से 2 ग्राम गंधक मिलाएं. गंधक यानी पोटाश मिट्टी में जैसे ही मिलता है गुलाब की जड़ों में जान आने लगती है, इस तरह कुछ ही दिनों में गुलाब में फूल आने लगेंगे.
कॉफी बीन्स
गुलाब की जड़ों के लिए कॉफी बीन्स भी काफी फायदेमंद होता है.आप इसकी जड़ों में अगर कॉफी बीन्स को पीसकर डालें तो ये बेहतरीन खाद की तरह काम करता है और जड़ों से पौधे को न्यूट्रिशन भेजता है.
फिटकरी
आप एक जग लें और इसमें एक चम्मच फिटकरी मिला लें. अब इसे रात भर पानी में छोड़ दें. सुबह इस पानी को गुलाब की जड़ों में डाल लें. इस तरह गुलाब के पौधो में कुछ ही दिनों में कली आने लगेगी और भर-भर कर फूल भी खिलेंगे.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें